July 1, 2025 7:21 pm

विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने खुलासा किया कि तीव्र यातना वाले दृश्य के दौरान अभिनेता को चोट लगी थी

जल्द ही विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। हाल ही में फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि वे एक खास सीन शूट कर रहे थे, जिसके लिए विक्की कौशल को रात भर बांधकर रखा गया। इस सीन का फिल्म से क्या कनेक्शन है? विक्की के साथ इस सीन के बाद क्या हुआ? जानिए।

Trending Videos

टॉर्चर करने वाला सीन फिल्माया गया 

 

हाल ही में लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि फिल्म ‘छावा’ के आखिर दिनों की शूटिंग में संभाजी महाराज के जीवन का वो पहलू फिल्माया जाना था, जब औरंगजेब ने उन्हें प्रताड़ित किया था। ऐसे में विक्की कौशल पर भी वैसे ही सीन फिल्माए जा रहे थे। इसके लिए उन्हें बांधा गया, उनके हाथ जंजीरों से बंधे होते थे। शूटिंग का दिन खत्म हुआ तो विक्की के हाथ खोले गए लेकिन विक्की के हाथ सून पड़ गए, वह हाथों को हिला नहीं पा रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: Chhaava: एक दूसरे का चेहरा भी देखना पसंद नहीं करते थे विक्की कौशल और अक्षय खन्ना, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cricket Live

Horoscope

Share Market