दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। जिसमें भाजपा को बहुमत मिल रहा है। चुनाव परिणाम से पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारे विधायकों को भारतीय जनता पार्टी ने पैसे का ऑफर दिया है। हमारे सात विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर दिया दिया है। भाजपा ने काउंटिंग से पहले हार मान ली है।
राज्यसभा से आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सात विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है। जिन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा है। उनसे भाजपा ने संपर्क किया है। वे पार्टी को तोड़कर चुनाव को जीतना चाहते हैं। हमने विधायकों से कह दिया है कि ऐसे फोन कॉल की रिकॉर्डिंग कर लें। अगर कोई उनसे मिलता है तो उसका वीडियो बना लें। भाजपा दिल्ली में बड़े अंतर से हार रही है।
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, “Seven MLAs (of AAP) who contested the assembly elections were contacted and were offered Rs 15 crores. They (BJP) want to win the elections by breaking parties. We have told the MLAs to record such audio calls and if anyone meets them,… pic.twitter.com/VPCdGxIAr8
— ANI (@ANI) February 6, 2025
