नेशनल न्यूज नेटवर्क की स्थापना साल 2017 में देश की राजधानी दिल्ली में की गई थी. हम देश में सबसे तेजी से बढ़ते न्यूज नेटवर्क हैं. हमने बीते वर्षों में तेजी से अपना विस्तार किया है. हम देश और दुनिया की हर खबर देने के साथ ही ओपिनियन, एनालिसिस और एक्सप्लेनर पर ज्यादा फोकस रखते हैं. हमारा मकसद फेक न्यूज के इस दौर में लोगों को तथ्यपरक सूचनाएं और समाचार देना है. हमारी न्यूज वेबसाइट National-News-Network.com है. इसके साथ ही National News Network के नाम से सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स जैसे कि यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टग्राम और ट्विटर पर हमारी उपस्थिति है. यहां खबरों के साथ वीडियो भी पब्लिश किया जाता है. स्वतंत्र, निडर और अग्रणी पत्रकारिता हमारा मूल विचार है.