July 1, 2025 4:05 pm

300 रुपए की टी-शर्ट के लिए दो भाईयों के बीच खूनी संघर्ष, एक को चाकू से मार डाला

300 रुपए की टी-शर्ट के लिए दो भाईयों के बीच खूनी संघर्ष, एक को चाकू से मार डाला

महाराष्ट्र के नागपुर में एक मामूली बात पर हुए झगड़े में एक भाई ने अपने दूसरे भाई की चाकू से गोदकर जान ले ली. दोनों के बीच 300 रुपए में ऑनलाइन खरीदी गई एक टी-शर्ट को लेकर हुए विवाद हुआ था. दोनों भाइयों का क्रिमिनल बैकग्राउंड है. मृतक एक हिस्ट्रीशीटर था. उसके भाई के दोस्त ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, नागपुर के रहने वाले अक्षय असोले और शुभम हरणे भाई थे. अक्षय ने शुक्रवार को 300 रुपए में ऑनलाइन एक टी-शर्ट खरीदी थी. वो टी-शर्ट उसे फिट नहीं आई, तो उसने अपने भाई शुभम को दे दी. वो शुभम को फिट आ गई, तो उसने ले ली. अक्षय ने जब टी-शर्ट के पैसे मांगे तो शुभम ने मना कर दिया. इसकी वजह से दोनों भाइयों के बीच झगड़ा होने लगा.

अक्षय ने जब ज्यादा जोर दिया, तो शुभम ने पैसे उस पर फेंक दिए. अक्षय को गुस्सा आ गया. उसने उसे गाली दी. इसके बाद शुभम ने अक्षय को थप्पड़ मारा और वहां से चला गया. ये बात शुभम के एक करीबी दोस्त प्रयाग को पता चली, तो वो गुस्से में आ गया. दोनों अक्सर साथ में गांजा और शराब पीते थे. रविवार की सुबह वो शुभम के घर गया. उसने दोनों के बीच समझौते की बात कही.

प्रयाग ने दोनों भाइयों को बातचीत के लिए कावरपेठ फ्लाईओवर पर बुलाया. प्रयाग के इरादों से अनजान शुभम और अक्षय उसके साथ चले गए. वहां अक्षय और शुभम के बीच फिर से विवाद हो गया. बहस हाथापाई में बदल गई. यह देखकर प्रयाग ने कटर निकाला और शुभम की गर्दन पर वार कर दिया. वो खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. हत्या के बाद अक्षय और प्रयाग भाग गए.

बताते चलें कि पिछले महीने नागपुर में घरेलू हिंसा तंग आकर एक महिला ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या के बारे में किसी को पता न चले, इसलिए शव को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की थी. मृतक शख्स शराब का आदी था. वो अपनी पत्नी और बेटे के खिलाफ घरेलू हिंसा का इतिहास रखता था. तीनों के बीच अक्सर बहस होती थी. कई बार हिंसक हो जाती थी.

पुलिस ने बताया था कि हुडकेश्वर थाने के इंगोले नगर में 57 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के आरोप में आरोपी महिला (50) को गिरफ्तार किया गया. उसके किशोर बेटे को हिरासत में लिया गया. वारदात वाले दिन नाबालिग बेटे ने अपने पिता को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गया. उसकी नाक में चोट लग गई. इसके बाद लड़के ने एक तौलिये से अपने पिता का गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cricket Live

Horoscope

Share Market