July 1, 2025 7:01 pm

21 बंधकों के बदले 583 कैदियों की रिहाई… जानिए इजरायल-हमास की सीजफायर डील कैसी चल रही है?

इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम के समझौते बाद इजरायली बंधकों की रिहाई का सिलसिला जारी है. हमास की कैद से रिहा हुए तीन इजरायली बंधक ओहद बेन अमी, एली शराबी और ओर लेवी शनिवार को सीमा पार कर इजरायल पहुंच चुके हैं. इसके बदले में इजरायल ने 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है.

सीमाओं के दोनों तरफ जबरदस्त खुशी और जश्न का माहौल है. एक तरफ हमास के चंगुल से आजाद होने वाले बंधक हैं, तो दूसरी तरफ इजरायली कैद से रिहा हुए फिलिस्तीनी. हमास ने सीजफायर समझौते के तहत शनिवार को इजराइल के 3 और बंधक और को रिहा कर दिया है.

इन्हें रेड क्रॉस की मदद से इजराइली सेना को सौंपा गया है. ये तीनों इजराइल पहुंच गए हैं. तीनों को हेलिकॉप्टर से इजराइल लाया गया. इनके बदले में इजराइल ने 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया.

इन्हें इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में रिहा किया गया. 19 जनवरी को हमास-इजराइल के बीच में हुए सीजफायर समझौते के पांचवें चरण के तहत ये अदला-बदली हुई है. इजराइल और हमास के बीच जंग के 15 महीने बाद 19 जनवरी को सीजफायर लागू हुआ था तबसे ही इजरायली सेना और हमास के बीच जंग थम गया है.

अब तक 5 चरणों में इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली हो चुकी है. संघर्ष विराम समझौते के लागू होने के बाद अब तक हमास के चंगुल से कुल 21 इजरायली और विदेशी नागरिक रिहा हो चुके हैं. जबकि 583 से फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायल ने रिहा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cricket Live

Horoscope

Share Market