July 1, 2025 7:32 pm

वैलेंटाइन डे पर विक्रम भट्ट की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का गीत ‘बेरंग’ हुआ रिलीज

वैलेंटाइन डे

प्यार करनेवालों के लिए और प्यार के लिए हर इम्तिहान को पार करनेवालो के लिए विक्रम भट्टकी आनेवाली फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का एक बहुत ही इमोशनल गीत ‘ बेरंग ‘प्रेमियों के दिलों को छूने के लिए रिलीज हो चुका हैं. जी हां, वैलेंटाइन के इस हफ्ते में जहाँ हर तरफ प्यार की पुरवा हवा बह रही है.वही ‘तुमको मेरी कसम’ का ये गीत बेरंग,आशिको के टूटे दिलों के लिए एक खूबसूरत तोहफा हैं जो अपनी महबूबा की याद में आज भी आहे भरते हैं. ये गाना इश्क़ में अचानक हुए उस खालीपन की याद दिलाएगा जो हम प्यार खोने पर महसूस करते हैं.

गाने की बोल ‘बेरंग’ का अर्थ हैं ‘बिना रंग’ के. प्यार के खत्म होने के बाद किस तरह से जीवन अर्थहीन, नीरस और शून्य लगने लगती हैं यही भाव इस गाने में दिखाया गया हैं.मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक विक्रम भट्ट द्वारा लिखे गए भावपूर्ण गीत बेरंग -प्यार और उसके खो जाने से दिल मे उठे दर्द के तूफान की दास्तान बयां कर रहा हैं. इस गाने के द्वारा विक्रम भट्ट एक गीतकार के तौर पर पहली बार अपनी प्रस्तुति लोगों के सामने लेकर आने का प्रयास कर रहे हैं.

विक्रम भट्ट की फिल्मों में गानों का हमेशा से एक महत्व रहा हैं.अपनी फिछली फिल्मों के जरिये विक्रम ने  खूबसूरत और मेलोडियस गानों से अपने श्रोताओं के दिल मे एक गहरी छाप छोड़ी हैं और आज भी 30 सालों से उनकी फिल्मों के गाने लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं.इस गाने को गाया हैं सिंगर आफताब शेख ने जिनकी आवाज दिल को छू लेगी.संगीत हैं प्रतीक वालिया का.

अभिनेता अनुपम खेर,अदा शर्मा,इश्वाक सिंह, ईशा देओल,सुशांत सिंह और मेहरज़ीन मज़्दा जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी फिल्म  ‘तुमको मेरी कसम’ अपने आप में एक जटिल,भावनात्मक रूप से भरी हुई फिल्म है. ये फिल्म  21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cricket Live

Horoscope

Share Market