अनुपम खेर, इश्वाक सिंह, अदा शर्मा और ईशा देओल स्टारर फ़िल्म ‘तुमको मेरी कसम’ विक्रम भट्ट की अगली फिल्म 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं. तुमको मेरी कसम, एक पारिवारिक ड्रामा है, जो इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित है, जो प्रजनन क्लीनिकों की एक राष्ट्रव्यापी श्रृंखला है.
इसके पहले आमिर खान और रानी मुखर्जी के साथ सुपरहिट फिल्म गुलाम, कॉमेडी फिल्म आवारा दीवाना पागल और कोर्ट रूम ड्रामा कसूर जैसे ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म देनेवाले निर्देशक विक्रम भट्ट इस बार तैयार हैं अपनी पहली असल जीवन पर आधारित फ़िल्म ‘तुमको मेरी कसम’ को लेकर.
आपको बता दे कि ये सभी फिल्मों की शैली अलग-अलग थी, एकमात्र समानता यह थी कि ये सभी बेहद सफल फिल्में रहीं हैं. लेकिन उसके बाद विक्रम भट्ट ने राज़ सीरीज़ बनाई, जिसने देश में हॉरर जॉनर की धारणा को हमेशा के लिए बदल दिया, इसके बाद 1920 सीरीज़ भी उतनी ही सफल रही.
विक्रम को अक्सर बॉलीवुड में हॉरर का बादशाह कहा जाता है लेकिन इस बार सभी की निगाहें विक्रम भट्ट पर हैं क्योंकि अब की बार वो हॉरर से रियल लाइफ फैमिली ड्रामा की सौगात अपने दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं.
फ़िल्म निर्देशक,निर्माता और विक्रम भट्ट के गुरु महेश भट्ट कहते हैं कि,” विक्रम एक योद्धा की तरह हैं ,जो हमेशा डटे रहते हैं चाहे कोई भी परिस्थिति आये. वो उस खिलाड़ी की तरह हैं जो हर बॉल के लिए तैयार रहता हैं. चाहे हार हो या जीत हो. हर मौसम में हर तरह की चुनौती लेना विक्रम की खासियत हैं. वह जितनी बार गिरेगा उतनी बार संभलेगा वही हैं विक्रम भट्ट , क्योंकि बॉलीवुड में जीवित रहना सबसे मुश्किल कला हैं. ”
तुमको मेरी कसम महेश भट्ट, इंदिरा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत की गई है, इंदिरा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, श्वेतांबरी भट्ट और कृष्णा भट्ट सारदा परियोजना निदेशक हैं. संगीत प्रतीक वालिया का है. गीत विक्रम भट्ट और श्वेता बोथरा के हैं. संगीत ज़ी के पास है.
